Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

छोटा पैकेज बड़ा धमाका: 5 साल की उम्र में ही तीन पहाड़ों पर पूरी की चढ़ाई, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 


कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। इस कहावत को सच कर दिखाया है लंकाशायर के महज पांच साल के जैक्सन क्रिजिसिक ने। इन्होंने 12 घंटे में सात हजार फीट की दूरी तय कर तीन पहाड़ों की चढ़ाई पूरी की। इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे कम उम्र में सबसे ज्यादा दूरी तय करने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं।

जिन पहाड़ों की जैक्सन ने चढ़ाई की है, वो पेनवाई रेंज में पड़ते हैं। इन्हें एकसाथ यॉर्कशायर की चोटियां कहा जाता है। बताया गया कि जैक्सन ने सात हजार फीट की दूरी सिर्फ ऊपर चढ़ने के दौरान ही नहीं तय की, बल्कि उतनी ही दूरी उन्होंने वापस जाने में भी तय की। जो कि अपने आप में भी एक रिकॉर्ड से कम नहीं है। 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages