Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

छिटपुट लिवाली से सोने की कीमत मामूली सुधरी, 2 दिन में 350 रुपये सस्ता हुआ था गोल्ड

कल सोने में 250 रुपये की गिरावट आई थी और ये 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था.

Gold price up today due to demand
नई दिल्लीः लोकल ज्वैलरी मैन्यूफैक्चर्रस की छिटपुट खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 25 रुपये सुधरकर 30,825 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. हालांकि ग्लोबल बाजारों में कीमती मेटल्स में गिरावट आई. कल सोने में 250 रुपये की गिरावट आई थी और ये 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था. इसके अलावा मंगलवार को भी सोने में 100 रुपये की गिरावट देखी गई थी. दो दिनों में लगातार 350 रुपये टूटने के बाद आज सोने में 25 रुपये की मामूली तेजी देखी गई है और ये 30,825 रुपये पर आ गया है.

कैसा रहा आज सोने के लिए रुख
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजार में सीमित मांग से सोने की कीमतों में सुधार हुआ. हालांकि वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से यह फायदा सीमित रहा.

ग्लोबल और दिल्ली के बाजार में सोने के दाम
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.64 फीसदी के नुकसान से 1,219.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 25-25 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 30,825 रुपये और 30,675 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. पिछले दो दिन में सोना 350 रुपये टूटा है. सीमित सौदों के बीच गिन्नी के प्रति इकाई भाव हालांकि 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे.

कैसी रहे चांदी के दाम
आज चांदी भी बिकवाली के दबाव में रही. इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का मैन्यूफैक्चर्रस की मांग घटने से चांदी 50 रुपये और टूटकर 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 50 रुपये के नुकसान से 39,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 25 रुपये के सुधार के साथ 38,305 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. चांदी 1.48 फीसदी के नुकसान से 15.20 डॉलर प्रति औंस रह गई. चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा.

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages