Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

कोरोना काल में 95 की उम्र में बुजुर्गों को हुआ प्यार, शादी के बंधन में बंधे, जानें यह अनोखी प्रेम कहानी

 






जिस उम्र को आमतौर बच्चों की जिम्मेदारियां निभाने और भगवान का भजन करने के तौर पर जाना जाता है, उम्र के उसी पड़ाव पर दो बुजुर्गों ने शादी रचाई है। कोविड 19 के दौर में किसी के साथ डेट पर जाना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। मगर दो बुजुर्गों ने न सिर्फ एक-दूसरे से प्यार किया, बल्कि शादी भी की। अपनी पत्नी को खो चुके जॉन शुल्ट्स की मुलाकात अचानक जॉय मोरो-नल्टन से हुई। जॉय और जॉन ने मुलाकात के बाद समझा कि दोनों एक ही पड़ाव पर हैं और एक जैसी भावनाएं हैं। दोनों बुजुर्ग न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं। कोविड-19 के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात नहीं छोड़ी।

दोनों ने एक साथ कोविड टीका लगवाया। कोविड नियमों में ढील के बाद दोनों की जिंदगी पटरी पर लौटी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर समझा और रिश्ता अधिक मजबूत हुआ। अचानक डॉन शुल्ट्स ने एक दिन जॉय मोरो को शादी के लिए प्रपोज किया। हालांकि दोनों को शादी तक का सफर पूरा करने में कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनके इस फैसले पर हैरानी जताई तो कुछ ने हंसी उड़ाई। मगर जॉन और जॉय का कहना है कि सच्चे प्यार की तलाश के लिए युवा होना जरूरी नहीं है।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages