बेगूसराय। जिले में गेहूं की अच्छी पैदावार के बीच गेंहू खरीद की धीमी रफ्तार तथा किसानों की समस्या को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने सहकारिता मंत्री सुभाष सिह से अविलंब हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। बेगूसराय के किसानों की शिकायत थी कि पैक्स के माघ्यम से गेंहू खरीद का कोटा कम है तथा अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमी है। सांसद ने सहकारिता मंत्री को पत्र में कहा कि बेगूसराय के लिए 49हजार 7 सौ मैट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक17 हजार 862 एमटी ही अधिप्राप्ति हुई है। कम अवधि को देखते हुए खरीद को तेज किया जाय। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि उपविकास आयुक्त ने ठोस पहल करते हुए सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।