Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मास्क लगाने पर ही कॉलेज में मिले प्रवेश





बेगूसराय। निज प्रतिनिधि

विभिन्न नियमों के साथ लॉकडाउन खुलते ही शिक्षण संस्थानों में धीरे- धीरे शिक्षण संबंधी कार्य के लिए छात्र-छात्राओं का आना-जाना शुरू हो गया। कोरोना वायरस कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना से बचने के लिए शिक्षण संस्थानों में सभी छात्र- छात्राओं को मास्क लगाकर ही आना चाहिए। ये बातें एआईएसएफ के राज्याध्यक्ष अमीन हमजा व छात्रा जिला संयोजिका सह महिला कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने शनिवार को संयुक्त रूप से कहीं। वे श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में वैक्सीन व मास्क जागरूकता अभियान के दौरान बोल रहे थे। छात्रसंघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने छात्राओं से मास्क लगाकर ही कॉलेज के अंदर प्रवेश करने की अपील की। साथ ही अपने व अपने परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष नय्या कुमारी ने प्राचार्य से महाविद्यालय में प्रवेश से पहले छात्राओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने व और महाविद्यालय को अविलंव सफाई करने की मांग की। मौके पर इकाई सचिव सोनम कुमारी, भारती कुमारी, काजल कुमारी, पूनम कुमारी, जीनत अमान आदि मौजूद थे।

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages